Thu. Jan 9th, 2025
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को वैध पंजीकृत अफगान शरणार्थियों को बैंक खाते खुलवाने की इजाजत दे दी हैं और देश की अधिकारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने का मौका दिया है। पाकिस्तान में तक़रीबन 30 लाख अफगान शरणार्थियों को शरण दी गयी है और इसमें आधे से अधिक वैध शरणार्थी है। उन्हें पाकिस्तान में रहने और कार्य करने की आधिकारिक अनुमति है। इसके आलावा गई पंजीकृत शरणार्थियों को गैर कानूनी तौर से रह रहे विदेशी के तौर पर देखा जाता है।

    इमरान खान ने ट्वीट का कहा कि “मैं आदेश दे दिए हैं कि वैध अफगान शरणार्थियों को बैंक खाते खोलने की इजाजत दी जाए और अब से वे देश की आधिकारिक अर्थव्यवस्था में भागीदारी कर सकते हैं। यह काफी समय पूर्व ही हो जाना चाहिए था।”

    अफगानिस्तान में सोवियत संघ की घुसपैठ के बाद साल 1980 में अधिकतर अफगान शरणार्थी पाकिस्तान चले गए थे। संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद् के साथ शरणार्थियों की देश वापसी के लिए पाकिस्तान कार्य कर रहा है। हालाँकि यह योजना काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है क्योंकि शरणार्थी सुरक्षा कारणों से देश वापस नहीं लौटना चाहते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *