Mon. Dec 23rd, 2024
    इमरान खान

    अफगानिस्तान की शान्ति प्रक्रिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हालिया बयान को स्पष्ट करने के लिए अफगानी सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया है। दोनों पड़ोसी देशों के मध्य विवाद एक बार फिर बढ़ गया है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सिब्गतुल्लाह अहमदी ने ट्वीट कर कहा कि “अफगानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया है और अफगानी मामलो में दखलंदाज़ी करने पर विरोध व्यक्त किया है।”

    इस माह में चौथी दफा काबुल ने इमरान खान के बयान पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण की मांग की है। इमरान खान ने बीते मार्च में कहा था कि “अमेरिकी और तालिबानी अधिकारीयों के बीच बातचीत आसान हो जाएगी यदि अफगानिस्तान में एक अंतरिम सरकार का गठन कर दिया जाए।”

    इमरान खान ने शुक्रवार को एक अन्य रैली में इस मुद्दे पर कहा कि यह सिर्फ एक भाईचारे के नाते दिया गया सुझाव था। टोलो न्यूज़ के मुताबिक, इमरान खान ने कहा था कि “तालिबान के साथ शान्ति वार्ता के लिए अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार की नियुक्ति करनी चाहिए क्योंकि मौजूदा सरकार शान्ति वार्ता में खलल डाल रही है।”

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय नें कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और पाकिस्तान अफगानिस्तान में अमन चाहता है।

    अशरफ गनी का कार्यकाल आधिकारिक रूप से मई में खत्म हो चुका है और उन्हें चुनावो का सामना करना है,लेकिन अफगानिस्तान में दो बार राष्ट्रपति चुनाव की तारीखे स्थगित की गयी है और अब यह 28 सितम्बर तय की गयी है।

    अफगानिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की स्पष्टता के बाद ही अपने राजदूत को वापस इस्लामाबाद भेजेंगे।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *