विवादों से घिरी फिल्म ‘इन्दु सरकार’ आखिरकार 28 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी। इससे ठीक पहले फिल्म पर मनगढंत तथ्यों को पेश करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप प्रिया सिंह पॉल ने लगाया है जो अपने आप को संजय गाँधी की बेटी बताती हैं।
आपको बता दें इन्दु सरकार में 1975 में इंदिरा गाँधी और संजय गाँधी द्वारा लगायी गयी आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमे संजय गाँधी और इंदिरा गाँधी के विवादित फैसलों को दिखाया है। इसके चलते कांग्रेस के अधिकारी भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने पहले से ही फिल्ल्म पर 4 कट लगा दिए हैं। इसके बाद अब एक नया आरोप फिल्म पर लगाया गया है।
प्रिया सिंह पॉल ने कहा, ‘फिल्म में मनगढंत तथ्यों की भरमार है और यह पूरी तरह अपमानजनक है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय की छवि को खराब करती है। एक फिल्म के लिये इन व्यक्तियों की छवि खराब करना बहुत ही भयानक है।’