Thu. Jan 23rd, 2025
    इंदु सरकार

    इन्दु सरकार पर लगातार हो रहे हमलों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने विराम लगा दिया है। प्रिया सिंह पॉल द्वारा मनगठंत तथ्य बताकर दर्ज किये केस को सुप्रीम कोर्ट ने रफा-दफा कर दिया है। फिल्म कल देशभर में रिलीज़ होने जा रही है।

    जाहिर है मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इन्दु सरकार’ पर काफी दिनों से आरोप लगाए जा रहे हैं। कभी फिल्म पर विवादित दृश्य तो कभी झूंठी कहानी होने का दावा किया गया। इसी बीच आज अपने आप को संजय गाँधी की बेटी कहने वाली प्रिया सिंह पॉल ने फिल्म पर मनगढंत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया था। इस आरोप को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया और कहा कि जानने का हक़ सभी को है और यह किसी एक इंसान की लगाए आरोपों से बढ़कर है।

    फिल्म कल 28 जुलाई को देशभर में रिलीज़ होने वाली है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।