Thu. May 16th, 2024
राहुल द्रविड़

बीते सप्ताहांत में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने के बाद कईं घोषणाएं, बयान और सम्मान जारी किए गए। बीसीसीआई ने विश्वकप जीतने वाली टीम के हर सदस्य को बतौर इनाम ₹30 लाख, सहयोगी स्टाफ को ₹20 लाख और कोच राहुल द्रविड़ को ₹50 लाख दिए जाने की घोषणा की। बाकी साथियों को अपने से कम रकम इनाम में दिए जाने पर राहुल द्रविड़ ने प्रश्न उठाया है।

राहुल द्रविड़ मानते हैं कि उन्होंने औऱ भारतीय दाल के सदस्यों ने एक समान मेहनत की है और यदि इनामी रकम इस आधार पर दी जा रही है तो रकममें इतना बड़ा अंतर होना न सिर्फ ग़लत है, बल्कि, बेमानी भी है। भूतपूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच ने अपने खिलाड़ियों की विश्वकप जीत के पश्चात खुद को मिल रहे अत्यधिक महत्व को भी ग़लत ठहराया था, यह उनका विनम्र स्वभाव ही है जो वे हमेशा दूसरों के समक्ष एक मिसाल कायम करते हैं।

भारतीय सहयोगी स्टाफ जैसे बॉलिंग कोच पारस म्हम्बरे, फील्डिंग कोच अभय शर्मा, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट योगेश परमार और अन्य को मात्र ₹20 लाख का इनाम देने पर राहुल द्रविड़ ने आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें (द्रविड़ को) इतनी ज़्यादा महत्वता नहीं दी जानी चाहियें। ऐसा होने पर उन्हें अजीब महसूस होता है। विश्वकप जीत के बारे में द्रविड़ कहते हैं, “यह अंतिम पड़ाव नहीं है, आगे एक लंबा सफर हमारा इंतज़ार कर रहा है।”