Mon. Dec 23rd, 2024
    गाजा पट्टी

    इजरायल की सेना ने बुधवार को येरुशलम मामले के मंत्री फदी हिदमी को गिरफ्तार कर लिया है और येरुशलम में फिलिस्तीन के विभाग के गवर्नर अदनान घेत को तलब किया है। घेत एक अस्पष्ट जांच के भाग के तौर पर सवाल पूछने के लिए बुलाया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने हिदमी की आवास पर रेड मारी थी और मंत्री को फिराफ्तार कर लिया था। रेड के वक्त गवर्नर अपने आवास पर मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए इजरायल के ख़ुफ़िया विभाग के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।

    यह दूसरी दफा है जब दोनों मंत्रियो को गिरफ्तार किया जा रहा है। घेत को बीते वर्ष अक्टूबर में भी येरुशलम के निवासियों के अपहरण करने के मामले में शामिल होने के लिए हिरासत में लिया था। हिदमी को भी जून में भी इजरायल की सेना ने गिरफ्तार किया था।

    दशको से इजरायल का फिलिस्तीन के साथ संघर्ष का दौर जारी है। वे वेस्ट बैंक के अपने हिस्से के आजाद राज्य बनाने की मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। इसमें पूर्वी येरुशलम भी शामिल है जिस पर इजरायल और गाजा पट्टी ने अतिक्रमण कर रखा है।

    बीते एक वर्ष से फिलिस्तिने में साप्ताहिक प्रदर्शनों का दौर जारी है। बीते वर्ष से जारी प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी से 12 वर्षो की पाबन्दी को हटाने की मांग की थी। गाजा पट्टी से 12 वर्षों की जंग को खत्म करने मांग की थी जो यहा रह रहे 20 लाख जनता को अपनी मूल सुविधाओं तक नहीं पन्ह्चुह रहे हैं।

    गाजा में इजराइल की सेना के साथ संघर्ष की शुरुआत से करीब 270 लोगो की मौत गयी है और हजारो लोग घायल हो गए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *