Sun. May 5th, 2024
इजरायल के नेता

इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री अविग्डोर लिएबेर्मैन ने रविवार को कहा कि “वह प्रधानमन्त्री पद की दावेदारी के लिए न बेंजामिन नेतान्याहू और न ही बैनी गान्ट्ज़ का इन्तखाब करेंगे।” बीते हफ्ते इजरायल में एक वर्ष में दूसरी दफा चुनावो का आयोजन किया गया था।

इजरायल में चुनावो की पशोपेश

लिएबेर्मैन इन चुनावो में किंगमेकर की भूमिका में हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “राष्ट्रपति रयूवें रिव्लिन ने सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है कि वह प्रधानमन्त्री के लिए किसका समर्थन करेंगे।” लिएबेर्मैनकी सेक्युलर नेशनलिस्ट इजरायल बेईतेनु पार्टी के प्रतिनिधि समूह ने रविवार को रिव्लिन के साथ मुलाकात की थी।

इजरायल के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि “देश की अगली सरकार में लिकुड पार्टी के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू और ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन के बैनी गाट्न्ज़ दोनों एक स्थिर गठबंधन के लिए होने चाहिए।” इजरायल बेईतेनु पार्टी ने संसद की 120 सीटो में से आठ सीटो पर चुनाव जीता है।

लिएबेर्मैन ने उनकी पार्टी, नेतान्याहू की दक्षिणपंथी पार्टी और गान्ट्ज़ की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के एकजुट होकर गठबंधन के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि “वह नेतान्याहू का समर्थन नहीं  कर रहे हैं क्योंकि वह इजरायल की अति रुढ़िवादी यहूदी पार्टी के साथ गठबंधन बनने के इच्छुक है ,वह इस पार्टी पर सहिष्णु जनता पर धार्मिक कानूनों को थोपने का आरोप लगाते रहे हैं।

लिएबेर्मैन ने यह भी कहा कि “वह गान्ट्ज़ का अभी समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि वह शायद इजरायल की अति रुढ़िवादी या अरब पार्टियों के साथ समझौते पर पंहुच सकते हैं, जिन्हें वह दुश्मन कहकर पुकारते हैं।” मीडिया में अफवाह है कि राष्ट्रपति नेतान्याहू और गान्ट्ज़ से अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं और उनके समक्ष गठबंधन की सरकार बनाने का विकल्प रख सकते हैं।

नेतान्याहू ने चुनाव में निराशाजनक परिन्बाम हासिल किया है और वह दक्षिण पंथी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए असक्षम है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *