Mon. Nov 18th, 2024

    लोगों की जासूसी करने में सरकार की मदद करने वाले विवादित पेजासुस सॉफ्टवेयर बेचने वाली इजरायल की स्पाईवेयर कंपनी एनएसओ ग्रुप के आठ कर्मियों ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अनब्लॉक करने की मांग की है।

    हारेत्ज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने तेल अवीव जिला अदालत से फेसबुक को अदालत में मामले का समाधान आने तक उनके अकाउंट अनब्लॉक करने का आदेश देने का आग्रह किया है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक ने मनमाने ढंग से और उन्हें सूचित किए बिना उनके अकाउंट ब्लॉक कर अपने एग्रीमेंट (समझौता) का उल्लंघन किया है।

    फेसबुक ने एक बयान में कहा कि एनएसओ ग्रुप और उसके कर्मियों को साइबर हमले के लिए जिम्मेदार मानते हुए संबद्ध अकाउंट्स निष्क्रिय कर दिए।

    फेसबुक ने अपने क्लाइंट्स को भारत समेत विभिन्न स्थानों के पत्रकारों, राजनयिकों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों समेत कुल 1,400 व्हाट्सएप यूजर्स की जासूसी करने की सुविधा देने के लिए अक्टूबर में एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा किया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *