Sun. Jan 19th, 2025
    syria's attack

    सीरिया ने मंगलवार को इजराइल पर राज्य आतंकवाद का आरोप लगाया था। इजराइल के हवाई हमले से नागरिकों सहित 15 लोगो की मौत हुई थी। सना न्यूज़ एजेंसी के हवाले से विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि “इजराइल के विभागों ने राज्य आतंकवाद में इजाफा किया है।”

    उन्होंने कहा कि “इजराइल का हालिया जघन्य आक्रमकता सीरिया में संकट को बढ़ाने के इजराइल की कोशिशे हैं।” सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि “इजराइल ने रविवार को डमस्कस और होम्स प्रान्त के नजदीक हवाई हमला किया था। इसमें नौ विदेशी सरकार समर्थकों लड़ाकों और छह नागरिकों की मौत हुई थी। इसमें तीन बच्चे भी शामिल थे।”

    यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नागरिकों की हमले में मौत हो जाएगी। इजराइल की सैन्य प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार लार दिया था। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के समक्ष शिकायत दर्ज की है और उत्तरदायित्व की मांग की थी।

    उन्होंने कहा कि “इजराइल की खतरनाक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई बिना उसके सहयोगी अमेरिका के समर्थन के मुमकिन नहीं है। इजराइल का अमेरिका संरक्षण करता है। इस हमले में डमस्कस के नजदीक कई ईरानी ठिकानो पर हमला किया गया था।

    इजराइल ने होम्स शहर के पश्चिम में स्थित अनुसंधान केंद्र और एक सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाया था। इस क्षेत्र में लेबनान के शिया आंदोलन के हिज़्बुल्लाह और ईरान के सैनिक तैनात थे। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि “शासन समर्थित लड़ाकों में मारा गया एक नागरिक सीरिया का है, जबकि अन्य नागरिक उनके देश के हैं।”

    इजराइल ने साल 2011 के संघर्ष की शुरुआत में सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले को अंजाम दिया था। राष्ट्रपति बशर अल असद की वफादार सेना को निशाना बनाया था और सरकार के सहयोगी ईरान और हिज़बुल्लाह के ठिकानो को निशान बनाया था।

    सीरिया के संघर्ष में 370000 लोगो से अधिक की मौत हुई थी। सरकार विरोधी प्रदर्शन में बर्बर दमन किया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *