Tue. Dec 24th, 2024
    इजराइल के प्रधानमंत्री

    इजराइल लापता हुए एक सैनिक के अवशेष बदले रूस के दो कैदियों को वापस करेगा। वह सैनिक साल 1982 से लापता था जिसके अवशेष को रुसी विशेष सेना ने सीरिया में लिया था। जाचार्य बौमेल लापता होने के दौरान सिर्फ 21 वर्षीय युवक था।

    सुलतान याकूब की जंग के दौरान इजराइल के सैनिक को दो अन्य सैनिको के साथ लापता घोषित कर दिया था जब लेबनान में इजराइल ने आक्रमण किया था। इजराइल के अधिकारी ने बताया कि सद्धभावना संकेत के तौर पर इजराइल ने दो रुसी कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है।

    अधिकारी ने कैदी की पहचान का खुलासा नहीं किया है और कहा कि “बौमेल के अवशेष के बरामद होने के बाद कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया था। इजराइल की मीडिया के अनुसार, वह दो कैदी सीरिया के नागरिक है। हालाँकि इस रिपोर्ट पर सीरियन और रुसी विभागों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने इस बाबत टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू रूस की यात्रा पर गये थे। अमेरिका ने अधिकारी तौर पर सीरियन क्षेत्र गोलन हाइट्स को इजराइल की सम्प्रभुता का भाग माना था।इसके बाद दोनों देशों के बीच काफी बढ़ गया था।

    सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रूस और ईरान समर्थन करते हैं जबकि विद्रोहियों का समर्थन अमेरिका, इजराइल और अन्य पश्चिमी देश करते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *