इजराइल के सेना ने गुरूवार को 11 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है और इसका कारण उनकी कुख्यात आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध भागीदारी थी। संदिग्धों को वेस्ट बैंक में मध्यरात्री के हमले के दौरान हिरासत में लिया गया था। हालाँकि सैन्य बयान में आतंकी गतिविधियों के प्रकार के बाबत सूचना नहीं दी है।
फिलिस्तीनी नागरिक गिरफ्तार
“वांटेड फिलिस्तीनियों” को गिरफ्तार करने के लिए इजराइल निरंतर हवाई हमलो को अंजाम देता है। फिलिस्तीनी आंकड़ो के मुताबिक, करीब 5700 फिलिस्तीनी नागरिक मौजूदा समय में इजराइल के बंदी शिविरो में कैद है, इसे कई बच्चे और महिलायें भी शामिल है।
वेस्ट बैंक एक विवादित स्थल है और इलाके पर इजराइल और फिलिस्तीन दोनों ही दावा करते हैं। 400000 से अधिक यहूदी वेस्ट बैंक बनी बस्तियों में रहते हैं। इसके साथ ही अन्य 200000 से अधिक पूर्वी येरुशलम में रहते हैं जहां इजराइल ने साल 1967 की जंग में कब्ज़ा किया था।
फिलिस्तीन के मुताबिक उनका वेस्ट बैंक पर पूरा नियंत्रण है और कहा कि यह भविष्य के देश की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है। फिलिस्तीन इजराइल के खिलाफ अगले देश की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे है। अमेरिका ने अगले माह शान्ति योजना का खुलासा करने का ऐलान किया था।
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतेयह ने बीते हफ्ते कहा था कि “फिलिस्तीन संघर्ष का कोई भी समाधान राजनीतिक होना चाहिए और यह अधिगृहण पर आधारित होना चाहिए।”
हाल ही में बहरीन की राजधानी मनामा में अमेरिकी अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे इजराइल-फिलिस्तीन शान्ति योजना पर बातचीत की गयी थी। यह वर्कशॉप कथित “डील ऑफ़ द सेंचुरी” के तहत आयोजित की गयी थी।