इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी भाग पर मिसाइल से हमला किया था और मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया की सरकार के लिए लड़ रहे छह ईरानी लड़ाको की इस हमले में मौत हो गयी थी। मानव अधिकारी निगरानी समूह ने कहा कि “इजराइल की मिसाइल ने दारा और कुनेइत्रा के दक्षिणी प्रान्तों में ईरान और उनके समर्थित चरमपंथियों से सम्बंधित सैन्य ठिकानों और ख़ुफ़िया केन्द्रों को निशाना बनाया था।”
इजराइल का एक और हवाई हमला
सीरिया की मीडिया ने बुधवार को रिपोर्ट प्रकाशित कर दी थी कि “दुश्मन इजराइल ने आक्रमकता के साथ सरकार और उसके सहयोगियों के दारा प्रान्त में स्थित सैन्य ठिकानों पर मिसाइल को दागा था। लेकिन इसमें हताहत के बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।”
सीरिया के निगरानी समूह ने बुधवार को कहा कि “हवाई हमले में छह ईरानी और तीन सरकार समर्थित सीरिया के लड़ाको की मौत हुई है।” ब्रिटेन का निगरानी समूह सीरिया में अपने संपर्को से सूचना एकत्रित कर रहा है।
साल 2011 में इस संघर्ष के शुरुआत से इजराइल ने सीरिया पर सैकड़ों हवाई हमलो को अंजाम दिया है। इसमें देश में ईरानी और हिजबुल्लाह की सेना के ठिकानो को निशाना बनाया जाता है साथ ही असद सरकार के वफादारो को भी निशाना बनाते हैं। इजराइल की नीति के मुताबिक, लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार मुहैया करने से रोकना है साथ ही इजराइल की उत्तरी सीमा से ईरान की सैन्य ताकत को स्थापित नहीं होने देना है।
इजराइल अमूमन हवाई हमलो की रिपोर्ट पर सार्वजानिक टिप्पणी नहीं करता है लेकिन कहता है कि हिजबुल्लाह और ईरान के ठिकानो को निशाना बनाना है क्योंकि आत्मरक्षा उनका अधिकार है। बुधवार को निशाना बनाये गया इलाका इजराइल द्वारा कब्जे किये गए गोलन हाइट्स से काफी नजदीक है।
निगरानी समूह के मुताबिक, 30 जून को इजराइल के हवाई हमले में छह नागरिकों, नौ सरकार समर्थित सैनिको की मौत हो गयी थी।