Sun. Jan 19th, 2025
    इजराइल का पहला थ्री-डी प्रिंटेड

    इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा कि “उन्होंने विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड वस्कुलरिज़्ड इंजीनियर्ड हार्ट का निर्माण किया है।

    15 अप्रैल 2019 को यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में विश्व का पहला 3 डी प्रिंटेड हार्ट को दिखाया गया। (स्त्रोत: रायटर्स)
    इजराइल की यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में क्रत्रिम 3 हार्ट। (स्त्रोत: रायटर्स)
    तेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ताल दवीर ने एक पारदर्शी ग्लास ले रखा है जिसमे यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व का पहला थ्री डी वस्कुलरिज़्ड इंजीनियर्ड हार्ट है। (स्त्रोत: रायटर्स)
    इजराइल की यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में प्रदर्शन के दौरान रखा यह थ्री डी प्रिंटर है। (स्त्रोत: रायटर्स)
    प्रयोगशाला का तकनीशियन प्रदर्शन के दैरान माइक्रोस्कोप के माध्यम से विश्व के पहले थ्री डी को देख रहा है। (स्त्रोत: रायटर्स)
    थ्री डी प्रिंटर ने हार्ट को प्रिंट कर दिया हैजो यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व का पहला 3 डी प्रिंटेड हार्ट है। (स्त्रोत: रायटर्स)
    तेल अवीव यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक 3 डी हार्ट को प्रदर्शित करता हुआ। वैज्ञानिक ताल दवीर ने एक पारदर्शी ग्लास ले रखा है जिसमे यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व का पहला थ्री डी वस्कुलरिज़्ड इंजीनियर्ड हार्ट है। (स्त्रोत: रायटर्स)
    यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक एक पारदर्शी ग्लास हाथ पर रखा है जिसमे यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व का पहला थ्री डी वस्कुलरिज़्ड इंजीनियर्ड हार्ट है। (स्त्रोत: रायटर्स)

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *