इजराइल ने बुधवार को नियंत्रित वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तीवासियों के लिए 6000 और फिलिस्तीनी आवासियों के 700 नए घरो के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है। इस इलाके पर इजराइल का पूरा नियंत्रण है। रायटर्स की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, घरो के निर्माण का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति के सलाहकार और दामाद जारेड कुशनर की यात्रा से पूर्व दिए गए हैं।
वेस्ट बैंक में बस्तियों का निर्माण
बुधवार को इजराइल व्हाइट हाउस के समाधान योजना से सम्बंधित चर्चा करेने ताकि इजराइल और फिलिस्तिन के बीच राजनीतिक सुलह हो सके। वेस्ट बैंक के एरिया सी के 60 प्रतिशत इलाके पर इजराइल ने कब्ज़ा किया हुआ था। साल 1993 की अंतरिम संधि के मुताबिक, इजराइल का इस इलाके के प्रशासन और सुरक्षा पर नियंत्रण है।
फिलिस्तीन समस्त वेस्ट बैंक को भविष्य की राजधानी के लिए चाहता है। अधिकतर वैश्विक ताकतों ने यह निर्मित बस्तियों को अवैध करार दिया है। लेकिन अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में किसी भी शान्ति समझौते में अधिग्रहण के लिए इजराइल का समर्थन करेगा।
मई में कुशनर ने येरुशलम की औपचारिक यात्रा की थी ताकि फिलिस्तीन-इजराइल शान्ति योजना के लिए समर्थन को मज़बूत कर सके। अलबत्ता, इजराइल में राजनीतिक संकट बरकरार है क्योंकि चुनाव के बहुमत न मिलने के कारन गठबंधन की सरकार नहीं बन सकी थी।
फिलिस्तीनी नेतृत्व ने खुश्नर के शान्ति प्रस्ताव की आलोचना की थी। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच राजनीतिक सुलह की अमेरिका की कथित सदी की संधि नाकाम होगी जैसे वांशिगटन की शान्ति से समृद्धता बैठक हुई थी जो बीते हफ्ते बहरीन में आयोजित की गयी थी।
उन्होंने कहा कि “सदी की संधि का अंत होगा और नाकाम होगी जैसे मनामा मंच हुआ था जिसका आगाज जारेड कुशनर के भाषण से हुआ था और अंत भी उन्ही के भाषण से हुआ था।”
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतेयह ने बीते हफ्ते कहा था कि “फिलिस्तीन संघर्ष का कोई भी समाधान राजनीतिक होना चाहिए और यह अधिगृहण पर आधारित होना चाहिए।”