सीरिया स्टेट मीडिया ने रविवार को बताया कि “इजराइल द्वारा कुनेत्रा प्रान्त में मिसाइल दागने से तीन सीरिया के सैनिको की मौत और सात अन्य घायल हो गए हैं।” इजराइल की सेना ने पुष्टि की कि सीरिया से अधिकृत गोलन हाइट्स के माउंट हेर्मोन में दागे रॉकेट के जवाब में सेना ने सीरिया की सेना की चौकियों को निशाना बनाया था।
इजराइल का हमला
सना न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, राजधानी डमस्कस के बाबत निशाना साधने के बाद अब इजराइल ने देश के पूर्वी भाग कुनेत्रा में कई मिसाइलो को दागकर अपना आक्रामक रुख दिखाया है। इस आक्रमकता के कारण तीन सैनिको की मौत हुई है और सात अन्य घायल है और कुछ संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।”
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “उन्होंने हमलो के आदेश दिए थे। हम अपने क्षेत्र में हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारे खिलाफ किसी भी आक्रमकता का जवाब मज़बूती से देंगे।”
सेना ने कहा कि “उन्होंने दो सीरिया की आर्टिलरी बैटरी, गोलन हाइट्स पर ख़ुफ़िया और ऑब्जरवेशन चौकियों व एसए-2 हवाई रक्षा बैटरी पर हमला किया था।” इजराइल ने सीरिया में सैंकड़ो हमलो को अंजाम दिया है,और इसमें से अधिकतर हिज़बुल्लाह और ईरानी ठिकानों पर किये हैं।
ईरान को शक्तिहीन बनाना
उन्होंने कहा कि “वह चिर प्रतिद्वंदी ईरान को सीरिया में अत्यधिक सैन्य शक्तिशानि बनने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। तेहरान का समर्थन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को है और आठ वर्षों की जंग में 370000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका के गठबंधन ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किये हवाई हमले में अनजाने में 1300 नागरिकों की हत्या हो गयी है। गठबंधन ने अगस्त और अप्रैल 2019 के अंत तक 34502 हवाई हमले किये थे। इस कार्यकाल के दौरान 1302 नागरिकों की अनजाने में हमलो से मृत्यु हो गयी थी।