Wed. Jan 22nd, 2025
    इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू

    तुर्की ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू को आधुनिक युग का निर्दयी हत्यार करार दिया था। तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत कावुसोग्लू ने ट्वीट कर कहा कि “बेंजामिन नेतान्याहू आधुनिक काल के एक निर्दय हत्यारे हैं।” बेंजामिन नेतान्याहू ने तुर्की के राष्ट्रपति रिच्चाप तैय्यप एर्दोगन को उत्तरी सायप्रस पर कब्ज़ा करने वाला बताया था।

    बेंजामिन नेतान्याहू ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि “रिच्चाप तैय्यप एर्दोगन उत्तरी सायप्रस के कब्जेदार है, जिसकी सेना ने कुर्दिश गाँवों की महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया है। उन्होंने कहा कि तुर्की के अन्दर और बाहर वालों को इजराइल को उपदेश नहीं देना चाहिए।

    तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि नेतान्याहू आधुनिक समय के एक निर्दयी हत्यारे हैं, वह हजारो फिलिस्तीनी बेकसूरों की हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्होंने बच्चों पर विस्फोट किया है। उन्होंने कहा कि तुर्की इजराइल का असल चेहरे का खुलासा करना कभी बंद नहीं करेगा।

    रिच्चप तैय्यप एर्दोगन के के सलाहकार इब्राहीम कालीन ने कहा कि बेंजामिन नेतान्याहू को फिलिस्तानी जमिनपर अपना गैरकानूनी कब्ज़ा बंद करना चाहिए और फिलिस्तानी जनता के साथ बर्बरता को को रकना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्त्रप्ती एर्दोगन को कोसने और कुर्द समुदाय को राजनैतिक कटपुतली की तरह इस्तेमाल करने से वह अपने घरेलू विवादों से नहीं बच सकते हैं।

    तुर्की की सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू तुर्की के राष्ट्रपति का पीड़ितों के लिए कार्य देखकर घबरा गए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *