Thu. Jan 23rd, 2025
    बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रम्प

    इजराइल के पेटाह टिकवाह शहर में स्थित स्क्वायर का आधिकारिक नाम बदलकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर 4 जुलाई को रखा जाएगा। इस हफ्ते की शुरुआत में रामी ग्रीनबर्ग ने कहा कि “उन्होंने सिटी हॉल से सटे स्क्वायर का नाम डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखने का फैसला उस दिन किया था जब ट्रम्प ने इजराइल को बगैर शर्त समर्थन दिया था।”

    मेयर ने कहा कि “वह इजराइल मे नियुक्त अमेरिकी राजदूत डेविड फ़्रिएडमन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, सरकारी मंत्रियों और मशहूर हस्तियों को इस रीनेम समारोह में आमंत्रित करेंगे।” बीते माह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि “वह गोलन हाइट्स में एक नए समुदाय का नाम डोनाल्ड ट्रम्प पर रखेंगे, ताकि इस क्षेत्र पर इजराइल की सम्प्रभुता मानने के लिए  शुक्रिया अदा कर सके।”

    इजराइल ने गोलन हाइट्स को साल 1967 की जंग में सीरिया से छीन लिया था और साल 1981 में इस क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया था। 25 मार्च को गोलन को इजराइल की का भाग आधिकारिक तौर से मानने वाले अमेरिका पहला देश है। 23 अप्रैल को इजराइल के पीएम में यूट्यूब पर एक सन्देश पोस्ट किया था।

    बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “इस सत्र के अवकाश के बाद मैं सरकार से गोलन हाइट्स के एक नए समुदाय के बाबत प्रस्ताव लाने की मांग करता हूँ जिसका नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड पर रखा जायेगा।” 30 अप्रैल को इजराइल के विदेशी मामलो और सूचना मंत्री इस्राएल काट्ज़ ने कहा कि “एक ट्रेन येरुशलम के पुराने शहर में रुकेगी उसका नाम डोनाल्ड ट्रम्प पर होगा।”

    काट्ज़ ने ट्वीट कर कहा कि “यहां, येरुशलम पुराने शहर में हम वेस्टर्न वॉल और टेम्पल माउंट ट्रेन स्टेशन का निर्माण करेंगे। यह डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर होगा, जिन्होंने इतिहास रचा है और येरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी है। इसकी आधिकारिक घोषणा इजराइल के स्वतंत्रता दिवस के दिन होगी।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *