Mon. Dec 23rd, 2024
    इजराइल की सुरक्षा सेना

    इजराइल की रक्षा सेना से सम्बंधित कई टैंको ने अधिकृत गोलन हाइट्स के असैन्य क्षेत्र को पार किया है और सीरिया के अल कुनैत्र शासन में प्रवेश किया है। स्पूतनिक न्यूज़ एजेंसी की अरबी लैंग्वेज चैनल ने यह जानकारी गुरूवार को दी थी। अली हस्सान के मुताबिक, आईडीएफ के टैंको ने एलन लाइन को पार किया और असैन्य क्षेत्र के भीतर दाखिल हो गए।

    इसे संयुक्त राष्ट्र ने साल 1974 में तटस्थ क्षेत्र के तौर पर मंज़ूरी दी थी। छह दिनों की जंग के बाद दोनों देशों की सेनाओं को अलग करने के लिए सीमा तय की गयी थी। इसकी प्रतिक्रिया में सीरिया की अरब आर्मी ने अलर्ट लेवल को बढ़ा दिया है और सेना को असैन्य क्षेत्र की तरफ जाने का आदेश दिया है।

    israel tank
    फोटो/अली हसन

    स्पूतनिक के पत्रकार के मुतबिक, इजराइल की सेना ने एक मकसद से सीमा को पार किया है और वो इंजीनियरिंग परियोजनाओं को छिपाना और गलियारे को जब्त करना जो पहले गोलन हाइट्स पर विद्रोहियों के साथ आईडीएफ बातचीत के लिए इस्तेमाल करती थी।

    इस गलियारे का इस्तेमाल इजराइल की सुरक्षा सेना विद्रोहियों को सामान सप्लाई करने के लिए करती थी इसमें फ्री सीरियन आर्मी भी शामिल है। इसका इस्तेमाल अल कुनैत्र प्रशासन से जख्मी लोगो को बाहर निकालने के लिए भी होता था।

    israel tank1
    फोटो/अली हसन

    अल मसदर सीरिया की सेना के गोलन हाइट्स के करीब नौवें डिवीज़न तक पंहुच चुके हैं। उन्होंने कहा कि “आईडीएफ के टैंक डीएमजेड में प्रवेश कर चुके हैं लेकिन प्रशासन तक नहीं पंहुचे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *