Wed. Jan 22nd, 2025
    गाज़ा तट

    इजराइल की नौसेना ने शनिवार को गाज़ा पट्टी के तट से तीन फिलिस्तानी मछुवारो को गिरफ्तार किया था। गाज़ा के मछुवारे संघठन के प्रमुख निज़ार अय्याश ने अनाडोलू न्यूज़ एजेंसी से कहा कि “इजराइल की नावों ने गाज़ा के पश्चिम में स्थित फिलिस्तीन के मछुवारो की नावों पर ओपन फायरिंग की और तीन मछुवारो को गिरफ्तार कर लिया था।”

    मछुवारो की गिरफ्तारी पर इजराइल की सेना ने कोई अधिकारी बयान जारी नहीं किया है। करीब 50000 मछुवारे अपनी रोजी-रोटी के लिए गाज़ा में इस व्यवसाय से जुड़े है। हालाँकि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच विवाद से इनके हालात काफी खराब हो गए थे।

    शुक्रवार को गाज़ा के विभागों ने गाज़ा तट पर फिलिस्तीन के मछुवारो को मछलियां पकड़ने की अनुमति दे दी थी। एक सप्ताह पूर्व गाज़ा और फिलिस्तीन के समूहों के बीच संघर्ष बढ़ने से मछुवारो के लिए इस इलाके को बंद कर दिया था। अधिकारीयों के मुताबिक संघर्षविराम समझौते के बाद मछली पकड़ने के क्षेत्र का 12 नॉटिकल मील तक विस्तार किया जायेगा।

    हाल ही दोनों पक्षों के बीच रॉकेट और मिसाइल दागी गयी थी जिसमे 24 फिलिस्तानियों और चार इजराइल के सैनिको की मौत हो गयी थी। इजराइल की सेना ने दावा किया कि गाज़ा पर हुकूमत करने वाले हमास और इस्लामिक जिहाद ने करीब 600 मिसाइल और प्रक्षेप्य को दक्षिणी इजराइल की शहरो के तरफ दागा था। इसके प्रतिकार में इजराइल ने गाज़ा में स्थित चरमपंथियों के 250 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया था।

    सत्ता पर काबिज होने के लिए जोड़-तोड़  कर रहे बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “उन्होंने सेना को गाज़ा के खिलाफ भारी हवाई हमले जारी रखने के आदेश दिए हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *