बेंगलुरू, 1 जुलाई (आईएएनएस)| इक्वेस्टेरियन प्रीमयर लीग (ईपीएल) के 10वें संस्करण के पहल चरण में जम्पिंग की सबसे उच्च कैटेगरी 130 सेंटीमीटर (सीएमस) में ऋषभ मेहता ने कामयाबी हासिल की है।
यहां रविवार को समाप्त हुए दो दिनों के पहले चरण में 120 सीएमस कैटेगरी में आशीष लिमये ने अपने घोड़े क्लाउडेटे के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि यहां ऋषभ अपने घोड़े कैपराइस के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
ईपीएल के 10वें संस्करण में जून चरण में ड्रैसेज और जम्पिंग को मिलाकर कुल 240 एंट्रीज आई हैं जो पिछले सीजन इस चरण के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। पिछले साल इस पहले चरण में कुल 180 एंट्रीज ही आई थीं।
ऋषभ ने 115 सीएमएस में भी पहला स्थान हासिल किया। यहां आशीष दूसरे और बासावाराजू ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस 10वें संस्करण का अंतिम चरण नवंबर में खेला जाएगा।