हेडिंग्ले, 5 जुलाई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने भारत के सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। इकराम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को 92 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली। सचिन ने 18 साल की उम्र में 1992 विश्व कप में 18 साल की उम्र में 84 रन बनाए थे।
अफगान टीम यह मैच 23 रनों से हार गई।
आईसीसी ने इकराम के हवाले से लिखा है, “सचिन जैसे महान खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है।”
इकराम ने कहा कि सचिन नहीं बल्कि श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा उनके आदर्श हैं।
इकराम ने कहा, “कुमार संगकारा हमेशा मे दिलो-दिमाग में रहते हैं। मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, वह मेरे जेहन में रहते हैं।”
अफगान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी। इस टीम ने हालांकि भारत सहित कई टीमों को कड़ी टक्कर दी।