Wed. Jan 22nd, 2025
    इनफ़ोसिस

    इंफ़ोसिस जल्द ही अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिये अच्छी घोषणा कर सकती है। इसके तहत इंफ़ोसिस जनवरी से सीनियर लेवेल के कर्मचारियों की तनखवाह में बढ़ोतरी कर सकती है।

    इसके पहले भी इंफ़ोसिस ने अपने कई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि इसी वर्ष अप्रैल में की थी, जबकि वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि जुलाई से लागू थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इस परअमल नहीं किया था।

    इस संदर्भ में जानकार सूत्रों ने बताया है कि वेतन वृद्धि को लेकर बजट अलग कर लिया गया है, अब इसके तहत एसोशिएट वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एक्सिकिटिव वाइस प्रेसिडेंट, समेत कुल 500 लोग इन पदों पर कार्यरत हैं, ऐसे में इन सभी लोगों के वेतन में वृद्धि होने की बात चल रही है।

    कंपनी के जानकारों के अनुसार यह वृद्धि 3 से 5 प्रतिशत के बीच में रह सकती है।

    वहीं इस संदर्भ में अन्य जानकारों का कहना है कि इंफ़ोसिस अब परंपरागत तरीकों से खुद को मुक्त करना चाहती है।

    इंफ़ोसिस इस वेतन वृद्धि के साथ ही अपने वरिष्ठ कर्मचारियों का भरोसा जीतना चाहती है। इसी के साथ कंपनी अपने टॉप लेवल कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन भी दे रही है। इसी के तहत इंफ़ोसिस ने इस साल करीब 200 कर्मचारियों को डायरेक्टर लेवल पर प्रोमोट किया है।

    वहीं कंपनी के सूत्रों के अनुसार जिन वरिष्ठ कर्मचारियों का प्रमोशन अभी बाकी है उन्हे इसी तिमाही में प्रमोशन की खबर मिल सकती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *