देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफ़ोसिस ने बताया है कि वो अपने कुशल स्नातकों को शुरुआती दौर में ही 7 से आठ लाख रुपये का वेतन दे रही है। इसी के साथ ही इंफ़ोसिस अपने कर्मचारियों से उनके कौशल को और निखारने के लिए प्रेरित करती रहती है।
इसके लिए इंफ़ोसिस ने एक प्रोग्राम लॉंच किया है जिसके तहत इंफ़ोसिस अपने कर्मचारियों को अधिक से अधिक कुशल बनाए जाने पर ज़ोर दे रही है।
इंफ़ोसिस साधारणतया अपने कर्मचारियों को प्रवेश के स्तर पर 3.5 लाख रुपये सालाना का वेतन देती है, लेकिन जो भी नए कर्मचारी अपने कार्य में अधिक कुशल होते हैं, उनके लिए इंफ़ोसिस 7 से 8 लाख रुपये का वेतन शुरुआती दौर के लिए तय करती है।
इसी प्रोग्राम के तहत इंफ़ोसिस अपने प्रोजेक्ट मैनेजरों को टेक्निकल आर्टिस्ट के रूप में अपना पेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।
इंफ़ोसिस ने मीडिया को जानकारी जारी करते हुए कहा है कि वह काम के अनुरूप अपने कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त भत्ते का भी प्रबंध करती है, जिसके तहत मैनेजर स्तर तक के कर्मचारियों को 40 हज़ार रुपये तक का अतिरिक्त भत्ता दिया जाता है।