Sat. Nov 23rd, 2024
    how to make instagram account in hindi

    विषय-सूचि

    इंस्टाग्राम क्या है? (what is Instagram in hindi?)

    इंस्टाग्राम (instagram) एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। दरअसल इंस्टाग्राम को दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है इंस्टेंट और कैमरा। इसको 2010 में आई-फ़ोन के लिए लॉन्च किया गया था। पर 2 साल बाद इसे एंड्राइड के लिए भी लॉन्च कर दिया गया। इंस्टाग्राम के फोटो शेयरिंग वेबसाइट है यानि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो को आसानी से शेयर कर सकतें है।

    इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक है, यानि फेसबुक ने 2017 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। जिस समय फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीदा उस समय इंस्टाग्राम में मात्र 30 मिलियन यूजर थे लेकिन आज 600 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हो गए हैं।

    आप को बता दे इंस्टाग्राम विश्व भर की 33 भाषओं में उपलब्ध है। इसमें फेसबुक की तरह आप फ्रेंड रिक्वेस्ट तो नहीं भेज सकते लेकिन आप चैट जरूर कर सकते हैं। इसमें ट्विटर की तरह फोलोवर और फोलोविंग का सिस्टम है। यानी आप अपने मन पसंद पेज को फॉलो कर के उसके पोस्ट अपनी टाइम लाइन में आसानी से देख सकते हैं।

    इंस्टाग्राम अकाउंट के उपयोग (use of Instagram account)

    मुख्य रूप से इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो और वीडियोस को शेयर करने के लिए ही किया जाता है। पर इसकी कुछ विशेषताएं है जो इसे बाकि सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अलग बनाती है। फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरह यहाँ आपको कोई ऑनलाइन नहीं देख सकता।

    इसमें आपका लास्ट सीन भी नहीं देखा जा सकता यानी किसी को पता नहीं चलता आप कब इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें आपको अपनी प्रोफाइल प्राइवेट करने का फीचर मिलता है यानी जिसे आप चाहें सिर्फ वही आपकी प्रोफाइल देख पायेगा।

    इसका एक खास फीचर ये भी है की इसमें आपकी फोटो को ज़ूम करके नहीं देखा जा सकता। यही कुछ खास विशेषताएं इस एप्प को बाकि सब से अलग करती हैं। इसमें लोग अपनी तस्वीरें और वीडियोस को आसानी से बहुत लोगों तक पहुंचा सकते है।

    इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनायें? (how to make Instagram account in hindi)

    • अब आप इसे इंस्टाल कर के ओपन कर लें।
    • अब आपके सामने साइन अप का बटन होगा उसे दबा दें।

    • साइन अप का बटन दबाते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आप को अपनी जानकारी भरनी होगी।
    • सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना ईमेल या मोबाइल नंबर डालना है।
    • इसके बाद आपको दूसरे बॉक्स में अपना पूरा नाम भरना है।
    • अब आपको यूजरनेम चुनना है।
    • यूजरनेम चुनने के बाद आपको एक सुरक्षित पासवर्ड चुनना है।
    • अब आप नीचे दिए गए साइन अप के बटन को दबा दें।

    अकाउंट वेरिफिकेशन (account verification)

    • आपको दी गयी ईमेल एड्रेस पर एक मेल आएगा।
    • इस मेल में एक वेरिफिकेशन लिंक होगा, उस पर क्लिक कर लें।
    • अब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा।
    • आप वेरिफिकेशन SMS के माध्यम से भी कर सकतें हैं।

    • अब आप अगले पेज में अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं।

    • इसके बाद आप निचे दिए गए कुछ अकाउंट को फॉलो भी कर सकतें है।
    • इससे आपकी टाइमलाइन खली नहीं रहेगी।

    • अब आपका इस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट हो चूका है।

    इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कैसे करें? (how to post from instagram account)

    इस्टाग्राम अकाउंट से आप कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर कर सकते हैं। आइये आपको बताते है की आप ये कैसे कर सकते हैं।

    • सबसे पहले आप प्लस के साइन पर क्लिक करें।

    • अब आपके सामने तीन ऑप्शन नज़र आएंगे।
    • पहले ऑप्शन को चुन कर आप अपने गैलरी से कुछ भी अपलोड कर सकते हैं।
    • दूसरे ऑप्शन से आपका कैमरा खुल जाएगा जिससे आप फोटो खींच कर अपलोड कर सकते हैं।
    • तीसरे ऑप्शन से आपका वीडियो कैमरा खुल जायेगा जिससे आप कुछ रिकॉर्ड कर के अपलोड कर सकते हैं

    • अब आप कोई भी तस्वीर चुन लें।
    • तस्वीर चुनने के बाद आप उसका कैप्शन लिख कर किसी को टैग भी कर सकते हैं।
    • कैप्शन लिखने के बाद हैशटैग का प्रयोग भी करें इससे आपके पोस्ट की रीच बढ़ती है।
    • आप को इसमें लोकेशन भी चुन सकते हैं।
    • इसमें आप दूसरों के कमैंट्स बंद भी कर सकते हैं।
    • अब आप ऊपर दायीं तरफ शेयर का बटन दबा दें।

    अगर आप के पास इंस्ट्राग्राम से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    3 thoughts on “इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं? जानकारी और उपयोग”
    1. Kya instagram par kiya gaya post kuch time baad delete kiya ja sakta hai and instagram par story daalna kya hota h?

      1. हाँ आप इन्सटाग्राम पर डाला गया पोस्ट कुछ दिनों बाद डिलीट भी कर सकते हैं यह संभव होता है। इसके लिए आपको पोस्ट के ऊपर तीन बिदु होते हैं उन पर क्लिक करना पड़ेगा एवं डिलीट पोस्ट सेलेक्ट करना पडेगा।

    2. इंस्टाग्राम पर डाला गया पोस्ट कभी भी डिलीट किया जा सकता है। इंस्टाग्राम स्टोरी एक शानदार फीचर है जिससे आप 24 घंटे के लिए अपने प्रोफाइल से तस्वीर,वीडियो या पोल आदि शेयर कर सकते हो। ये 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *