विश्व जगत के जाने-माने भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने यह आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि वह इंदौर में 15 से 18 नवंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है।
आपको बता दें पहलवान सुशिल कुमार इंदौर में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिये 3 साल बाद रिंग में वापसी करने जा रहे है, आखिरी बार सुशिल रिंग में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में ही उतरे थे। इस प्रतियोगिता में सुशिल रेलवे की तरफ से हिस्सा लेंगे।
रेलवे की तरफ से 74 किग्रा भार में जाने के लिए सुशिल और दिनेश के बीच ट्रायल होना था, हालांकि जिसमे सुशिल ने अपने जूनियर पहलवान को आसानी से हरा दिया।
दरअसल, इस 34 वर्षीय पहलवान ने आने वाली खेल प्रतियोगिता को देखते हुए कहा है कि “अपनी सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करने के बाद अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय चैंपियनशिप और अगले साल से शुरू होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग को जीतकर खिताब अपने नाम करने का हैं”।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “मैं अब पूरी तरह से अपनी शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय प्राप्त कर चुका हूँ, रिंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं, मुझे अब यकीन है कि कुश्ती प्रेमी पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में और फिर पीडब्ल्यूएल में मुझे एक नए उत्साह और जोश के साथ खेलते हुए देखेंगे”। इसी बीच यह भी पुष्टि हो गई है कि भारतीय स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रहे है।

