देशभर में कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘इंदु सरकार’ फिल्म के हो रहे विरोध में आज फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर का बड़ा बयान आया है। भंडारकर के अनुसार उनकी फिल्म के कलाकारों को अब कांग्रेस नेताओं द्वारा धमकियाँ मिल रही हैं। नागपुर में भी उनकी फिल्म को भरी विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें प्रमोशन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
आपको बता दें कि फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर एक नयी फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है ‘इंदु सरकार’। फिल्म में कांग्रेस सरकार से जुडी कुछ घटनाओं का जिक्र किया गया है। ऐसे में देश भर में कांग्रेस के नेता इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और अब तो फिल्म के कलाकारों को धमकियाँ भी मिल रही हैं। भंडारकर ने कहा है कि सिर्फ तीन मिनट का ट्रेलर देखकर इस तरह फिल्म का विरोध करना गलत है।
Ppl write books, make documentaries, can't I make film, you r reacting on 3 min long trailer, film is 70% fictional-M Bhandarkar #InduSarkar pic.twitter.com/HH5f0nZ9Wz
— ANI (@ANI) July 16, 2017
इससे पहले पुणे में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे भंडारकर और उनकी टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बाद नागपुर में भी वही हुआ। टीम को अपनी प्रेस मीटिंग रद्द करनी पड़ी। मधुर भंडारकर ने ट्वीट करके राहुल गाँधी से पूछा कि,’मुझे पुणे के बाद नागपुर का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द करना पड़ा. क्या आप इस गुंडागर्दी को मंजूरी देते हैं? क्या मुझे मेरी अभिव्यक्ति की आजादी मिल सकती है?’
भंडारकर ने यह भी कहा कि कहानी के बारे में बहुत साड़ी किताबें लिखी जा चुकी हैं। इसपर बहुत सारी डाक्यूमेंट्री भी बन चुकी हैं, तो फिर इस फिल्म पर इतना विरोध क्यों हो रहा है? उन्होंने बताया कि फिल्म का 70 प्रतिशत भाग काल्पनीय है।