सीनियर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा है कि इंदिरा गाँधी और नरेंद्र मोदी में कोई तुलना नहीं है क्योंकि इंदिरा गाँधी ने कभी डिमॉनीटिजेशन जैसा ‘तुगलगी’ फैसला लागू नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि इंदिरा जी एक अलग इंसान थीं। लेकिन मोदी जब से सत्ता में आये हैं पर्यावरण की रक्षा करने वाले कानूनों को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार के अंतर्गत पर्यावरण मंत्रालय कमजोर हो चूका है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये बातें मिडिया से इंदिरा गाँधी के ऊपर लिखी किताब के विमोचन के अवसर पर कही। इंदिरा गाँधी की बहु सोनिया गाँधी ने इंदिरा गाँधी मेमोरियल में इस किताब का विमोचन किया।
जयराम रमेश की इस किताब का नाम है ‘इंदिरा गाँधी – अ लाइफ ऑफ़ नेचर’ . ये किताब इंदिरा गांधी के प्रकृति प्रेम के विषय में है। इस किताब के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन पिछले साल जून में किया गया था। ये किताब कई अन्य भाषाओँ में भी उपलब्ध है।