अमेरिका के राज्य विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागुस ने बुधवार को कहा कि “भारत और अमेरिका ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र पर अपने संयुक्त नजरिये की योजनाओं में सुधार पर चर्चा की है।” भारत के विदेश मन्त्री एस जयशंकर और अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने सोमवार को द्विपक्षीय मुलाकात की थी।
भारत और अमेरिका की चर्चा
इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने संयुक्त हित के व्यापक द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी। इसमें उभरती अमेरिकी-भारतीय साझेदारी और कश्मीर में विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी थी। सचिव पोम्पियो और मंत्री जयशंकर ने व्यापक मसलो पर बातचीत की थी।
प्रवक्ता ने कहा कि “उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और कश्मीर में विकास जैसे वैश्विक चिंताओं के मसलो पर चर्चा की थी। एक मुक्त और खुले इंडो पैसिफिक पर अतिरिक्त दृष्टिकोण की योजनाओं पर चर्चा की थी। इसके बाबत यूएन जनरल असेंबली के इतर सफलतापूर्वक चार देशो की बातचीत हुई थी।”
बीते चार महीनो में पोम्पियो और जयशंकर की यह चौथी मुलाकात थी। नई दिल्ली और वांशिगटन के बीच व्यापार समझौता काफी आगे तक पंहुच चुके हैं और जल्द ही व्यापार समझौता मुकम्मल हो जायेगा।
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जयशंकर ने कहा कि “दोनों ने व्यापार मामले पर चर्चा की थी और कैसे इसमें प्रगति हुई और इसमें काफी जल्द बेहतरीन परिणाम देखे जा सके थे। दोनों मंत्रियो और वार्ता टीम ने एक-दूसरे से बातचीत की थी और व्यापार मतभेदों से उभरते के तरीको पर चर्चा की थी।”
अमेरिका ने भारत से जून में व्यापार तरजीह देश का दर्जा छीन लिया था जिसके बाद दोनों देशो के कारोबारी संबंधो में काफी दिक्कते आई थी। इसके प्रतिकार में भारत ने अमेरिका से आयातित 25 उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क थोप दिया था।