इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लायन एयरलाइन का एक विमान क्रेश हो गया था। इस विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की मौत होने की सम्भावना बताई जा रही है।
लोकल मीडिया के मुताबिक घटना स्थल से मृतकों के शरीरों को बाहर निकाला जा रहा है और डीएनए जांच के बाद उनके शरीर को घरवालों को सोंपने का काम जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलेट और कप्तान दिल्ली का एक नौजवान भव्य सुनेजा था। इस फ्लाइट ने सोमवार को जकार्ता से पंग्कल पिनांग के लिए उड़ान भरी थी।
जकार्ता में स्थित भारतीय दूतावास ने सूचना दी थी कि इस भयावह दुर्घटना में भव्य सुनेजा की मृत्यु हो गयी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जकार्ता के समुंद्री इलाके में प्लेन क्रेश में मृतकों के प्रति संवेदना है।
बदकिस्मती से भारतीय युवा भव्य सुनेजा जेटी 610 के कप्तान थे जिनकी मौके पर मौत हो गयी है। उनहोंने कहा कि दूतावास घटनास्थल से संपर्क बनाये हुए है और सहायता के लिए तत्पर है।
भव्य सुनेजा दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहते थे। उन्होंने साल 2005 में स्थानीय एलकॉन स्कूल से 12 वीं की शिक्षा संपन्न की थी। साल 2011 में उन्होंने इंडोनेशिया की कंपनी लायन एयर को जॉइन किया था। भव्य सुनेजा दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए भारत वापस आने वाले थे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें इस घटना पर ट्विटर के जरिये शोक प्रकट किया।
My thoughts are with the families and friends of those who lost their lives in the plane crash in Indonesia. May Almighty give them strength and courage in this hour of grief: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018
मोदी के अलावा इंडोनेशिया में मौजूद भारतीय एम्बेसी नें भी इस घटना पर शोक जताया और कहा कि जांच जारी है।
Our deepest condolences on the tragic loss of lives in the Lion Air Plane crash, off the coast of Jakarta today. Most unfortunate that Indian Pilot Bhavye Suneja who was flying JT610 also lost his life…Embassy is in touch with Crisis Center and coordinating for all assistance. pic.twitter.com/56lbxGSoJe
— India in Indonesia (@IndianEmbJkt) October 29, 2018
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मैंने उससे जुलाई में बातचीत की थी। वह बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। भव्य सुनेजा एक अनुभवी पायलेट थे जिनसे कभी कोई हादसा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि वह भव्य सुनेजा को अपनी कंपनी में हायर करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि भव्य ने उनसे दिल्ली में पोस्टिंग का अनुरोध किया था क्योंकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत के सभी पायलेट को दिल्ली में पोस्टिंग चाहिए होती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भव्य को बताया कि कंपनी में प्रवेश के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के बाद उनकी पोस्टिंग दिल्ली में कर दी जाएगी। भव्य सुनेजा ने भारतीय लाइसेंस बनवाने के लिए कंपनी की मदद मांगी थी।
भव्य सुनेजा की लिंकडीन प्रोफाइल के मुताबिक उन्हे साल 2009 में बेल एयर इंटरनेशनल से पायलेट का लाइसेंस मिल गया था। साल 2011 में भव्य ने जकार्ता में स्थित लायन एयरलाइन में कार्य करना शुरू किया था।
दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737 के भारत की जेट एयरवेज और स्पिसजेट ने सैकड़ों आर्डर कर रखे है। भव्य सुनेजा को 6000 किलोमीटर उड़ान भरने का अनुभव था जबकि सह पायलेट को 5000 किलोमीटर का अनुभव था।
जकार्ता पोस्ट के मुताबिक फ्लाइट के क्रैश होने के कारण की जांच हो रही है और बहुत जल्द इसपर फैसला आ जाएगा।