भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स में क्वार्टरफाइनल मैच में जीत हासिल कर के लगातार दूसरे टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। लेकिन किंदाबी श्रीकांत को शुक्रवार को अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। जिससे उनका सफर टूर्नामेंट में यही खत्म हो गया।
मलेशिया मास्टर्स में पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आठ वरीयता प्राप्त साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-7 21-18 से हराकर महिला एकल के अंतिम चार में जगह बनाई।
दो बार की राष्ट्रमंडल चैंपियन का अगला मुकाबला दो चीनी शटलरों – हे बिंगजियाओ और चेन शियाओक्सिन के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच के विजेता से होगा।
श्रीकांत को हालांकि स्थानीय नायक और एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी से 18-21 19-21 से हारने के बाद लगातार दूसरी बार क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
Really played well today happy with my performance against the superb fighter chochuwong…21-7 21-18 ..looking forward for the semifinals tomorrow ✌🏻🙏 #indonesiamasterssuper500 #jakarta #istorasenayan …good to know that it’s my 9 th semifinal appearance #IndonesiaOpen 👍 pic.twitter.com/Tu72x64PDn
— Saina Nehwal (@NSaina) January 25, 2019
साइना ने इस मैच में अच्छी शुरूआत की और मध्यांतर से पहले 11-4 की लीड बना ली थी। भारत की खिलाड़ी ने मध्यांतर के बाद भी बढ़त को जारी रखा, जिसके बाद विपक्षी खिलाड़ी ने भी तेजी से अंक जुटाने शुरू किए लेकिन उससे पहले साइना ने जल्द ही पहले सेट को 21-7 से अपने नाम कर लिया।
दूसरी गेम में, पोर्नपावी चोचुवोंग ने मैच में 8-4 की बढ़त बना ली थी लेकिन साइना ने हार नही मानी और जल्द ही मैच में 12-12 से बराबरी कर ली और उसके बाद आगे के मैच में बढ़त बनाकर मैच को 21-18 से अपने नाम कर लिया।
वही दूसरी पुरुष एकल मुकाबले में, श्रीकांत ने अपने विपक्षी खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी पर दबाव बनाने का संपूर्ण प्रयास किया लेकिन दूसरी ओर से जोनाथन का डिफेंस भी उतना ही मजबूत दिखा, जहां ब्रेक तक इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने 11-7 से लीड बना ली थी। उसके बाद श्रीकांत ने दोबारा से जोनाथन का पीछा करते हुए 15-15 से मैच में वापसी कर ली थी। उसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने मैच में पहली बार 17-16 से लीड बनायी। लेकिन उसके बाद उनकी गलती का इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने भरपूर फायदा उठाते हुए 21-18 से मैच अपने नाम कर लिया।
उसके बाद दूसरे गेम में भी जोनाथन ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-0 की लीड बना ली थी। और उसके बाद भी 11-4 के स्कोर तक इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने मैच में बढ़त बनाते हुए श्रीकांत के मैच में बराबरी करने के इरादो को कम कर दिया। आखिरी तक श्रीकांत मैच में बराबरी नही कर पाए और उन्हें 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।