Thu. Dec 19th, 2024
    earthquake

    इंडोनेशिया (indonesia) के पूर्वी भाग में सोमवार को 7.3 मैग्नीट्यूड की तीव्रता से भूकंप आया था और इसके झटके छुट्टियों के लिए मशहूर बाली द्वीप और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया तक महसूस हुए थे। अमेरिका के जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक, बाँदा समुन्द्र पर स्थानीय समय 11:53 बजे अंबों द्वीप से 208 किलोमीटर दूर दक्षिणी भाग से भूकंप के झटके आये थे।

    भूकंप से क्षति या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं जारी की गयी है। इंडोनेसिया के आपदा विभाग ने कहा कि “भूकंप बेहद दूर वाली में महसूस किया गया था और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में डार्विन शहर के निवासियों को भी ऐसे ही झटके महसूस हुए थे।

    ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कारोबारी जिले के विभिन्न शहरो में झटके महसूस हुए थे। इंडोनेशिया के दक्षिण में ऑस्ट्रेलिया बसता है और इंडोनेशिया विश्व का सबसे विशाल द्वीपीय राष्ट्र है और यह नियमित तौर पर भूकंप के झटको को झेलता है।

    ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के मीटरोलॉजी के विभाग ने ट्वीटर पर कहा कि “इसका डार्विन पर काफी असर हुआ है, आशा है सभी सुरक्षित होंगे।” सोमवार को इंडोनेशिया के पापुआ प्रान्त में 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसमें भी की हताहत या क्षति की कोई सूचना नहीं आयी थी।

    बीते हफ्ते 6.3 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके से यह क्षेत्र दहला था लेकिन किसी हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं आयी थी। इंडोनेशिया नियमित तौर पर भूकंप और ज्वालामुखी का अनुभव करता रहता है और इसका कारण पैसिफिक में “रिंग ऑफ़ फायर” की स्थिति है जहां सतही प्लेटे टकराती रहती है।

    बीते वर्ष 7.5 तीव्रता का भूकंप और सुनामी पालू में आयी थी और इसमें 2200 लोगो की मौत हुई थी और हज़ारो लोगो को लापता घोषित कर दिया था। 6 दिसंबर 2014 को असह प्रान्त में 9.1 तीव्रता के भूकंप के झटके आये थे और इससे सुनामी का प्रकोप देश पर पड़ा और 170000 लोगो की मौत हुई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *