इंडोनेशिया के द्वीप बाली में मंगलवार को 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। अमेरिका की ज्योग्राफिकल सर्वे में यह रिपोर्ट जारी की गयी है। इन भूकंप के झटको को सुबह 8:18 बजे महसूस किया गया था और यह नुसा दुआ में 83 किलोमीटर दूर से और समुन्द्र से 91.6 किलोमीटर की गहराई से आये थे।
इस भूकंप ने भय का माहौल बना दिया था और कई इमारतो व घरो को ध्वस्त कर दिया है। लेकिन वहां हताहत की कोई रिपोर्ट साझा नहीं की गयी है।
मीटरोलॉजी क्लिमाटोलोजी एंड जियोग्राफी एजेंसी के हवाले से द जकार्ता पोस्ट ने रिपोर्ट दी कि भूकंप के झटके समस्त बाली में महसूस किये गए थे। यह पश्चिमी नुसा तेंग्गेरा के लोम्बोक द्वीप और पूर्वी जावा के कुछ भागो में यह झटके महसूस किये गए थे।
यह लगातार तीसरी बार है जो इंडोनेशिया भूकंप के झटकों को महसूस कर रहा है। इसी इलाके में सोमवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप को आँका गया था। रविवार को यह बढ़कर 6.6 की तीव्रता से आया था।