Mon. Dec 23rd, 2024
    सायना नेहवाल

    भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल की लगातार गलतियों के कारण उनका सफर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक ही सीमित रहा। साइना नेहवाल को अमेरिका की 5वीं बेईवान झेंग के खिलाफ 10-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी। 8वें वरीय बी साई प्रणीत, समीर वर्मा और पारूपल्ली कश्यप की हार के साथ पुरूष एकल में इन सबका सफर खत्म हो गया।

    आपको बता दें कि पुरुष एकल वर्ग में चेन ने प्रणीथ को 21-15, 21-13 प्वांइट्स से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। आपको बता दें कि सेमीफाइनल में चेन का मुकाबला बिन से होगा। हलांकि बिन ने भारतीय शटलर कश्यप को 21-16, 21-18 प्वांइट्स से हराया। वहीं समीर वर्मा को इश्कांदेर जुल्कारनेन ने 21-17, 21-14 प्वांइट्स से हारकर बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

    आपको बता दें की पीवी सिंधु ने पहले सेट में जोरदार शुरुआत करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ 11-5 की बढ़त हासिल की थी। शुरूआत में स्पैनिश खिलाड़ी कोरालेस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी के जबरदस्त खेल के आगे टिक नहीं सकीं। सिंधु की जबरदस्त पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में ही खत्म हो गया। ये सेट सिंधु ने 21-12 से अपने नाम किया।

    आपको बता दें कि ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीनी युवा गाओ फांगजेई को बाहर का रास्ता दिखाकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। ये टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्ल्यूएस वल्र्ड टूर 500 का हिस्सा है।

    वहीं महिला डबल्स में भारत को हार का सामना देखना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन डु युए और ली यिनहुई की जोड़ी ने 21-17, 23-21 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।