Sat. Jan 4th, 2025
    पी वी सिंधु

    ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने गुरुवार को आसान जीत के साथ इंडिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, किदांबी श्रीकांत सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कीदांबी श्रीकांत को मलेशिया के क्वालीफायर इस्कंदर जुल्कारनैन ने 21-19, 21-17 से हराया।

    भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने स्पेन की 8वीं वरीय बीटरिज कोरालेस को कड़े मुकाबले में 21-12, 19-21 और 21-11 से हराया। सिंधु और कोरालेस के बीच यह दूसरा मुकाबला था।

    आपको बता दें की पीवी सिंधु ने पहले सेट में जोरदार शुरुआत की और देखते ही देखते स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ 11-5 की बढ़त ले ली। कोरालेस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी के जबरदस्त खेल के आगे टिक नहीं सकीं। सिंधु की जबरदस्त खेल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में ही खत्म हो गया। यह सेट सिंधु ने 21-12 से अपने नाम किया।

    आपको बता दें की श्रीकांत ने मैच के बाद कहा कि, ‘मैंने ज्यादा गलतियां नहीं की लेकिन हां, मैं महत्वपूर्ण मौकों पर प्वाइंट्स जुटाने में नाकाम रहा। उसने कुछ शानदार रिटर्न किए जिसमें से कुछ बेहतरीन थे।’

    आठवें वरीय प्रणीत ने हांगकांग के हू यिन को सीधे गेम 21-10 21-15 से हराया। वहीं अगले दौर में चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे जिन्होंने कड़े मुकाबले में मलेशिया के डेरेन ल्यू को 21-19 17-21 21-6 से हराया।

    बता दें कि इससे पहले ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने 42 मिनट चले मुकाबले में बुल्गारिया जेटचिरी लिंडा को 21-10, 21-14 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर, साइना नेहवाल की भिड़ंत अमेरिका की पांचवीं वरीय बेइवान झेंग से होनी है। उन्होंने डेनमार्क की लाइन होमार्क जार्सफेल्ट को सीधे गेम में 34 मिनट में 21-12, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है।