Mon. Dec 23rd, 2024
    मैरी कॉम इंडिया ओपन

    पांच बार की विश्व विजेता भारतीय दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम दिन स्वर्ण पदक हासिल किया है।

    मैरीकॉम ने 48 भारवर्ग में फिलिपींस की जोसी गाबुको को फाइनल में 4-1 से मात देकर जीत हासिल की है।

    राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत की मैरी कॉम, संजीत, मनीष कौशिक, पव्लिओ बसुमतारी, लोवलिना बोगोहेन, पिंकी, मनीषा और अमित ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं उज्बेकिस्तान और क्यूबा ने मिडिल और हैवीवेट कटेगरी में अपने जलवा दिखाते हुए 5 और 4 गोल्ड मेडल हासिल किए।

    भारत की पूर्व विश्व और एशियाड पदक विजेता असम की पविलाओ बासुमैतरी ने 64 भारवर्ग में थाईलैंड की सुदापोर्न को 3-2 से हराया। आपको बता दें कि पविलाओ ने 2015 में सर्बिया में हुए नेशंस कप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

    भारत के 18 मुक्केबाज फाइनल में खेल रहे थे। असम की पेलाओ और लवलिना ने इस टूर्नामेंट में दिखा दिया है कि वे आने वाले दिनों की स्टार हैं। लवलिना ने वेल्टर केटगरी में पूजा को आसानी से हराया। भारत को हालांकि लाइट वेट केटगरी में हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ग में भारत की सरिता देवी को फिनलैंड की मारजुटा मीर पोटकोनान ने हराया।

    भारत के लिए फाइनल में दूसरी हार मिडिल वेट में आई, जहां कैमरून की विरे इसिआने कोल्टाइड ने स्विटी बोरा को आसानी से मात देते हुए स्वर्ण अपने नाम किया। उज्बेकिस्तान के बोबो-उस्मोन बाटुरोव ने वेल्टर वेट कैटिगरी में भारत के दिनेश को मात दी।