स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय टखने की चोट के कारण एकदिवसीय और टी-20 सीरीज से बाहर चल रही है। जिसके चलते मंधाना को टीम के नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति की वापसी हुई है जबकि भारती फुलमली, कोमल ज़ांज़ाद और हरलीन देओल ने पहला कॉल-अप अर्जित किया। टीम में मिताली राज को भी रखा गया है, जो टी 20 प्रारूप में उनकी अंतिम श्रृंखला है।
टी-20 की नियमित कप्तान हरमनप्रीत के साथ , डी हेमलाता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 खेलते नजर आए थे पर उन्हें अब टीम में जगह नही मिली है। न्यूजीलैंड में भारत को तीनो टी-20 मैच में मात मिली थी।
वेदा, जो एक मध्य-क्रम की बल्लेबाज है, उन्होने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज में हुए पिछले साल विश्व कप मे ंखेला था, जिसके बाद खराब फार्म के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय टीम में जगह नही दी थी।
फुलमली, जो विदर्भ के लिए खेलती है, भी एक मध्य क्रम बल्लेबाज है और पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए दौरे के एक दिवसीय खेल में चित्रित किया गया था। विदर्भ के एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ज़ांज़ाद ने भी उस मैच में खेला था और तीन विकेट से लेकर सबको प्रभावित किया था। देओल ने वनडे के लिए हरमनप्रीत को रिप्लेस किया और पहले गेम में हिस्सा लिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज में कब्जा कर लिया है। टी-20 सीरीज के मैच 4, 7 और 9 मार्च को गुवाहाटी में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल ज़ांज़ाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा हरलीन देओल।