दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में बाएं हाथ की उंगली में फ्रेक्चर हुआ है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि यह चोट उन्हें पहले मैच के दूसरे दिन लगी, जिसे ठीक होने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी। इसी कारण वह छह सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे।
सीएसए के चीफ मेडिकल ऑफिसर शुएब मांजरा ने कहा, “एडिन को बाएं हाथ की अनामिका उंगली में चोट लगी जिससे उनकी फ्रेक्चर हो गई।”
उन्होंने कहा, “हाथ की चोट के कई विशेषज्ञों से बात करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि सबसे अच्छा तरीका सर्जरी है। इसका मतलब है कि वह बाकी की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।”
मार्कराम ने पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाए थे। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 284 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में वह सिर्फ दो रन ही बना सके थे।