Wed. Mar 19th, 2025
    हैंडस्कॉम्बMOHALI, INDIA - MARCH 10: Peter Handscomb of Australia celebrates scoring his century during game four of the One Day International series between India and Australia at Punjab Cricket Association Stadium on March 10, 2019 in Mohali, India. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

    बर्मिघम, 10 जुलाई (आईएएनएस)| विकेटकीपर-बल्लेबाज पीटर हैंडस्कॉम्ब यहां जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

    हैंडस्कॉम्ब को पिछले सप्ताह चोटिल हुए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।

    विश्व कप के लिए चुनी गई शुरुआती टीम में हैंडस्कॉम्ब को नहीं चुना गया था। हालांकि, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ हुई सीरीज में उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने विश्व कप से पहले टीम के लिए लगातार 13 वनडे मैच खेले थे और फिर स्टीव स्मिथ ने उनकी जगह ली थी।

    टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने लैंगर के हवाले से बताया, “मैं आपसे सच कहूं तो पीटर हैंडस्कॉम्ब निश्चित रूप से खेलेंगे, 100 प्रतिशत। वह इसके हकदार हैं, वह टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल न होने से दुखी थे। वह बदकिस्मत थे कि हमें यहां तक पहुंचाने के बाद उन्हें टीम में नहीं लिया गया था।”

    लैंगर ने कहा, “वह अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए अच्छा खेला। वह मध्यक्रम में हमें संतुलन प्रदान करेंगे।”

    इस बीच, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को अगले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *