Tue. Nov 26th, 2024
    इंग्लैंड टीम

    विश्व चैंपियन इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच आज (गुरुवार) को गुवाहाटी के बारसापाड़ा स्टेडियम में तीन टी-20 मैचो की सीरीज का दूसरा टी-20 खेला गया। जहां इंग्लैंड की टीम से कैथरीन ब्रंट और लिंसी स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को दूसरे मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करवाने में अहम योगदान दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने 3 टी-20 मैचो की सीरीज में 0-2 से अजय बढ़त बना ली है।

    इंग्लैंड की टीम ने 5 गेंद शेष रहेते पांच विकेट से मैच जीता है।

    112 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ओपनरो ने एक बार फिर टीम को शानदार शुरूआत दिलवाई और टीम इसमे टैमी बीयूमाउंट ने (9)और डेनियल व्याट्ट ने नाबाद (64) रन की पारी खेली। और बिना कोई जोखिम उठाए उन्होने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

    राधा यादव ने खेल के पांचवे ओवर में ब्यूमाउंट को 9 रन पर आउट किया जिसके बाद भारतीय महिला की टीम मैच में वापसी करने के लिए देख रही थी।

    भारती आउट होते हुए
    भारती आउट होते हुए

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एमी जोन्स (5), नेटाली स्काईवर (1) और हिदर नाइट (3 )रन बनाकर जल्द आउट हो गए। जिसके बाद एक समय पर इंग्लैंड की टीम के 56 रन पर चार विकेट हो गए थे।

    लेकिन डेनियल व्याट (64) और विनफिल्ड (29) ने उसके बाद पांचवे विकेट के लिए 47 रनो की अहम साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया।

    दीप्ति शर्मा ने विनफिल्ड को 17वें ओवर में आउट किया लेकिन तब तक मैच में बहुत देरी हो चुकी थी और इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद करीब थी।

    एकता बिष्ट ने भारतीय टीम से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

    इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया औऱ मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया लेकिन मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 8 विकेट के नुकसान में केवल 111 रन ही बना पाई।

    ओपनर स्मृति मंधाना (12) और हरलीन देओल (14) ने टीम को एक अच्छी शुरूआत दी और पहले दो ओवर में टीम के लिए 23 रन बनाए।

    लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने मैच में अच्छी वापसी की और केथरीन ब्रंट ने तीसरे ओवर में मंधाना को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज भी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाई और 2 रन बनाकर पांचवे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठी।

    टीम ने एक नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और 20 ओवर में ज्यादा स्कोर नही खड़ा कर पाई जिसकी बदौलत टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    इंग्लैंड और भारत के बीच अंतिम टी-20 9 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *