Wed. Nov 6th, 2024
    आ​इडिया सेल्युलर 309 रूपए का रिचार्ज प्लान

    ​रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आइडिया सेल्युलर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्कीम पेश की है। दूरसंचार कंपनी आईडिया अपने कस्टमर्स को 309 रूपए के रिचार्ज प्लान के जरिए 28 दिनों के लिए हर रोज 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है।

    जबकि रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को 199 रूपए के रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों के लिए हर रोज 1.2 जीबी डेटा तथा अन्य सेवाएं फ्री में प्रदान कर रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आइडिया अपने कस्टमर्स को 309 के रिचार्ज पर बतौर आउटगोइंग कॉलिंग सुविधा प्रतिदिन 250 मिनट तथा प्रति सप्ताह 1000 मिनट के दर से उपलब्ध करा रही है।

     

    अगर आप हर रोज 250 मिनट से ज्यादा बात करते हैं, इस परिस्थिति में आपको प्र​ति सेंकड एक पैसा वहन करना होगा। यहीं नहीं 309 रूपए के रिचार्ज पर 100 एसएमएस फ्री में दिया जा रहा है, इससे ज्यादा एसएमएस करने पर शुल्क लिया जाएगा।

    गौरतलब है कि रिलायंस जियो भी 309 रूपए का रिचार्ज प्लान पेश कर रही है, जिसके तहत कस्टमर्स को 49 दिनों के लिए हर रोज एक जीबी डेटा मिलता है। लेकिन इस जियो पैक में अनलिमिटेड लोकल एवं स्टीडी कॉलिंग के अलावा कस्टमर्स जियो ऐप जैसे जियो टीवी एवं जियो मैजिक का भी फ्री में आनंद ले सकते हैं।

    एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 349 रूपए में 28 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है। साथ में अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग तथा 100 एसएमएस सुविधा फ्री में है। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन यही सुविधा 348 रूपए के रिचार्ज पर दे रही है।

    ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब आइडिया अपने रिचार्ज प्लान के ​जरिए जियो तथा एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रही है। इस महीने की शुरूआत में ही बिड़ला ग्रुप स्वामित्व वाली आइडिया ने 398 रूपए का एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया ​है, जिसके मुताबिक कस्टमर्स को 70 दिनों के लिए हर रोज एक जीबी डेटा दिया जा रहा है।