Mon. Nov 18th, 2024
    australia new zealand

    ब्रिसबेन, 10 मई (आईएएनएस)| स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की।

    आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 108 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने महज 48 गेंद पर 70 रन जड़े। मेजबान टीम 287 रनों का पीछा कर रही थी।

    स्मिथ को मैच के दौरान कोहनी में चोट लगी जो आस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

    गेंदबाजी में पैट कमिंस ने आठ ओवर में 32 रन देकर चार और मिशेल स्टार्क ने 35 रन देकर एक विकेट लिया। एरोन फिंच की गैरमौजूदगी में एलेक्स कैरी टीम की कप्तानी कर रहे थे।

    आस्ट्रेलिया की टीम एक जून को विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले इंग्लैंड में तीन अभ्यास मैच खेलेगी।

    न्यूजीलैंड-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। विल यंग (111) और जॉर्ज वर्कर (59) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

    जिमी नीशम ने भी 27 गेंदों पर 39 रन बनाए।

    मेजबान टीम के लिए डेविड वार्नर (2) का बल्ला नहीं चला, लेकिन उस्मान ख्वाजा (23), शॉन मार्श (32) और मार्कस स्टोइनिस (15) ने अच्छी बल्लेबाजी की।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *