Wed. Nov 6th, 2024
    आशीष नेहरा

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो भारतीय टीम से पहले केवल टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते थे और वनडे टीम में उनका अंदर-बाहर आना जाना लगा रहता था। किसी ने नही सोचा था कि शमी विश्व कप की टीम का हिस्सा भी बन पाएंगे। लेकिन पिछले एक साल में शमी ने जो विदेशी पिचो में टेस्ट क्रिकेट हो चाहे वनडे क्रिकेट ऐसी गेंदबाजी की है कि कोई भी टीम उन्हें अपनी विश्व कप की टीम में रखना चाहेगी।

    उन्होने सफेद गेंद से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखा दिया कि अब उन्हें वनडे टीम से कोई बाहर का रास्ता नही दिखा सकता।

    कप्तान कोहली को जब विदेशी दौरो पर विकेट की जरूरत हुई उन्होने शमी को गेंद थमाई और शमी ने उस समय टीम को विकेट निकाल के दिए। एक जबरदस्त फिटनेस के साथ शमी अब वनडे टीम का नियमित हिस्सा बने हुए है। उनकी शानदार प्रगति देख भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है आगामी विश्व कप में शमी भारत के लिए प्रमुख गेंदबाज होंगे।

    2018 की शुरुआत में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से नेहरा को शमी की धैर्य और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रभावित देखा गया। नेहरा ने कहा कि शमी टेस्ट क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद यह टीम आगे बढ़ी है।

    क्रिकनेक्सट के हवाले से नेहरा ने कहा, ” मोहम्मद शमी बहुत प्रभावित कर रहे है आज के मैच में ही नही बल्कि वह पिछले एक या डेढ़ साल से ऐसा करते आए है। वह दक्षिण-अफ्रीका 2018 सीरीज से अच्छा प्रदर्शन करते आए है। टेस्ट क्रिकेट में वह बेहतरीन गेंदबाजी करते है और बड़े स्पैल में गेंदबाजी करते है। उनकी फिटनेस भी बहुत प्रभावित करने वाली रही है।”

    नेहरा ने आगे कहा, वह टीम इंडिया के लिए एक बडे़ गेंदबाज बनने जा रहे है।”

    साल 2018, शमी ने टेस्ट क्रिकेट की 23 इनिंग में 47 विकेट चटकाए है और ऑफ-फिल्ड हुई गतिविधियों के बाद उन्हें टीम में एक बेहतरीन कमबैक किया है।

    इस तेज गेंदबाज को टीम के सभी साथियों से प्रशंसा मिली है, जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और भारतीय कप्तान विराट कोहली भी है।

    इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और भारत वनडे सीरीज की बात करे तो भारत ने पांच वनडे मैचो की सीरीज के पहले मैच को छह विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। और टीम अब अपना अगला मैच 5 मार्च को नागपुर में खेलेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *