Wed. Jan 22nd, 2025
    सिंधु, साइना, श्रीकांत

    ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का उद्घाटन दिन भारत के शटलरो के लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को बर्मिंघंम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

    सिंधु के लिए यह एक दर्दनाक निकास रहा होगा। पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु तब अचंभित रह गई जब उन्हें दक्षिण-कोरिया की सुंग जी ह्यून से 16-21, 22-20 और 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा 20 मिनट चले इस मैच में  दक्षिण-कोरिया की खिलाड़ी लगातार सिंधु पर दबाव बनाने में कामयाब रही और मैच में विजयी हुई। सिंधु कुछ अवसरो में बहुत अच्छी रहे और पहले राउंड में उन्होने लीड भी ले रखी थी। लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने मैच में जल्द ही गति के साथ वापसी करते हुए चार लगातार अंक लेकर पहला राउंड 16-21 से अपने नाम कर लिया।

    हैदराबाद की लंबे कद की खिलाड़ी ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की लेकिन 10वें नंबर पर चल रही सुंग मैच में सिंधु को कोई फायदा देने के मूड में नही थी। सिंधु ने दूसरा राउंड जीतने से पहले तीन मैच प्वाइंट का बचाव किया था।

    दूसरे राउंड में जीते के बाद ऐसा लगा कि निर्णायक राउंड में सिंधु अच्छा करेगी और मैच अपने नाम करेगी लेकिन ऐसा कुछ देखने को नही मिला।

    तीसरे राउंड में सुंग ने एक असाधारण खेल दिखाया और सिंधु से 20-13 से एक बड़ी बढ़त बना ली। जहां से सिंधु के लिए ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सारे दरबाजे बंद होते दिखाई दिए। लेकिन इसके बाद भी सिंधु ने एक अच्छी वसूली की और पांच अंक लेते हुए मैच को 18-21 से खत्म किया।

    यह सुंग की सिंधु के ऊपर लगातार दूसरी जीत थी और वह अबतक सिंधु को कुल मिलाकर 7 बार मात दे चुकी है। अपने अगले मैच में सुंग अब हांगकांग का चेउंग नगन यी से भिड़ेगी।

    पुरुष एकल मैच में प्रणीत ने 52 मिनट के मैच में हमवतन प्रणय को मात दी। 21-19, 21-19 से लगातार सीधे सेट में प्रणीत ने जीत हासिल की। इसी जीत के साथ अब दोनो खिलाड़ियो के बीच 2-2 का हार जीत का रिकॉर्ड हो गया है।

    दूसरे पुरुष एकल मैच में, किदांबी श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज़ को मात दी। लगातार दो सेट में 21-13, 21-11 से जीत हासिल किंदाबी श्रीकांत ने फ्रांस के खिलाड़ी को मात दी। लेकिन दूसरी ओर समीर वर्मा को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के खिलाड़ी ने समीर वर्मा को 21-16, 26-28, 16-21 से मात दी।

    दूसरे महिला एकल मैच में, साइना नेहवाल ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी ग्लिमर को 21-17, 21-18 से मात दी।

    महिला युगल मैच में भारत की जोड़ी मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम को एकातेरिना बोलतोवा और एलिन देवेलतोवा की रुस की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। रूसी जोड़ी ने इस मैच को 21-18, 12-21,12-21 से अपने नाम किया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *