नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| इस साल देश में आलू का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 3.2 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है, जबकि मसालों के उत्पादन में छह फीसदी से ज्यादा इजाफा हो सकता है।
केंद्रीय कृषि, सहयोग और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए शुक्रवार को जारी विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे व उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में इस साल आलू उत्पादन तकरीबन 529.6 लाख टन हो सकता है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 फीसदी अधिक है।
वहीं, मसालों का उत्पादन तकरीबन 86.1 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.01 फीसदी ज्यादा है।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल बागवानी उत्पादन 31.48 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2017-18 की तुलना में 1.01 फीसदी अधिक है। फलों का उत्पादन लगभग 973.8 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 973.6 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
सब्जियों का उत्पादन तकरीबन 18.73 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 1.61 फीसदी ज्यादा है।
प्याज का उत्पादन लगभग 232.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल प्याज का उत्पादन 232.6 लाख टन हुआ था।
आलू उत्पादन तकरीबन 529.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 फीसदी ज्यादा है।
टमाटर उत्पादन लगभग 196.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम है।
मसाला उत्पादन तकरीबन 86.1 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 6.01 फीसदी अधिक है।