Thu. Jan 23rd, 2025
    aalia furniturewalla

    मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ, सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आलिया का कहना है कि अपने किरदार के लिए ज्यादा तैयारी करना उन्हें पसंद है।

    इस फिल्म में आलिया, सैफ की बेटी के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयारी करने के चलते आलिया जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगी और फिल्म की शूटिंग के शुरू होने से पहले सैफ और अन्य कलाकारों के साथ वक्त बिताएंगी।

    नितिन कक्कड़ इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में तब्बू भी हैं।

    आलिया ने एक बयान में कहा, “मैं उनमें से हूं जिन्हें अधिक तैयारी करना पसंद है और इस वजह से मैं एक हफ्ते पहले ही लंदन चली जाऊं गी। मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझना और स्क्रिप्ट को और अच्छी तरह से पढ़ना चाहती हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम कर रहीं हूं जिन्हें मैं मानती हूं। जाहिर तौर पर मैं डरी हुई हूं। इस डर को कम करने के लिए नितिन सर ने सोचा कि कैमरे के सामने जाने से पहले सेट पर चीजों को अच्छे से समझ लेना ही मेरे लिए लिए बेहतर होगा।”

    सैफ की ब्लैक क्नाइट फिल्म्स और जय सेवकरमानी की नॉर्दन लाइट फिल्म्स के सहयोग से जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *