Sun. May 19th, 2024
आर.अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसम्बर बुधवार को खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए ऑफ-स्पिनर आर.अश्विन की फिटनेस चिंता का विषय बन हुई है। अश्विन को एडिलेड टेस्ट मैच में पेट में खिंंचाव के कारण पर्थ टेस्ट मैच से आराम दिया गया था और भारतीय टीम उस मैच में चार तेज गेंदबाजो के साथ मैदान में उतरी थी जिसके कारण भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनो से हार का सामना करना पड़ा था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि अश्विन मेलबर्न टेस्ट के लिए फिट होने के लिए घड़ी की दौड़ लगा रहे है, जहां पर चार टेस्ट मैचो की सीरीज दांव पर लगी है।

रविवार को क्रिकेट.कोम.एयू से बात करते हुए शास्त्री ने कहा ” जहा तक अश्विन की फिटनेस का सवाल है, हम उनकी फिटनेस में अगले 48 घंटो में एक नजर डालेंगे आंकेगे की वह फिट है की नहीं।”

अगर अश्विन फिट नही रहे तो, बाएं हाथ के ऑफ- स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बॉक्सिंग डे टेस्ट में जगह मिल सकती है, वही दूसरे टेस्ट मैच से पीठ की चोट के कारण बाहर रहे रोहित शर्मा अगले टेस्ट मैच के लिए फिट है।

शास्त्री ने कहा ” उन्होने बहुत अच्छा सुधार किया है लेकिन हम कल यह दोबारा देखना चाहते है कि वह कल मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान कैसे खिंचते है, लेकिन आज उनमें काफी सुधार दिखा।”

जडेजा एमसीजी में अश्विन के लिए सबसे स्पष्ट प्रतिस्थापन होंगे, लेकिन शास्त्री ने बताया कि 30 साल के स्पिन-ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया आते ही अपने कंधे में इंजेक्शन लगवाया था।

शास्त्री ने संवाददाताओ से कहा ” जब हम पर्थ टेस्ट मैच को देखते है, तो हमें लगा जडेजा 70-80 प्रतिशत फिट है इसलिए हम पर्थ में कोई जोखिम नही उठाना चाहते थे, अगर वह यहा 80 प्रतिशत फिट होते है तो वह यहा खेलेंगे, उन्होने भारत में भी अपने कंधे में इंजेक्शन लगवाया था और उसके बाद घरेलू क्रिकेट खेला था।”

शास्त्री ने कहा ” हम उनकी फिटनेस के ऊपर 24 घंटे में निर्णय लेंगे और एक कदम आगें बढे़ंगे।

हार्दििक पांड्या तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट है, इससे पहले वह दो टेस्ट मैच में टीम में नही थे।

भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नही जीत पाया है और वह इस बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद में है क्योकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना है।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *