Fri. Jan 10th, 2025
    आरोन फिंच

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने आईसीसी विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए अपने नाम एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दाएँ हाथ के बल्लेबाज इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है और उन्होने अपने ही टीम के साथी उस्मान ख्वाजा को इस सूची में पछाड़ा है। आज श्रीलंका के खिलाफ मैच में 35 रन का आकड़ा पार करते ही फिंच ने ख्वाजा के सबसे ज्यादा रनो के रिकॉर्ड को पछाड़ा है।

    उन्होने श्रीलंका के खिलाफ 821 रन के साथ अपनी पारी का आगाज किया था, और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (857) 36 रन से पीछे थे। हालांकि, आज फिंच गेंद के साथ अच्छे संपर्क में नजर आ रहे थे और उन्होने बाद में अपना 14वां एकदिवसीय शतक पूरा किया।

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 900 रन के आकड़े को भी पार कर लिया है- जिसमें उनके 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। उनके पीछे (867) रन के साथ ख्वाजा, (735) रोहित शर्मा, (723) रॉस टेलर और भारतीय कप्तान विराट कोहली (711) रनो के साथ है। हालांकि, उनके लिए यह साल शानदार तरीके से शुरु नही हुआ। भारत के खिलाफ खेली गई साल के शुरुआत में 3 वनडे मैचो की सीरीज में वह केवल 6, 6 और 14 रन की ही पारी खेल पाए थे। लेकिन उन्होने बाद में भारत के दौरे में बल्ले के साथ अच्छी वापसी की थी और 99 गेंदो में 93 रन की उस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

    उसके बाद उन्होने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी  शानदार प्रदर्शन किया था। वहां खेले पांच वनडे मैचो की सीरीज में फिंच की पारिया कुछ इस प्रकार थी- 116, 153, 90, 39, 53। अपनी इस खतरनाक फॉर्म से उन्होने बाकि टीमो को विश्वकप से पहले ही डरा दिया था।

    विश्वकप में फिंच के रनो की बात करे, तो वह अबतक दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके है और शीर्ष 5 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियो की सूची में शामिल है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *