Tue. Jan 21st, 2025
    aaron finch

    नॉटिंघम, 20 जून (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच (aaron finch) ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह छठा मुकाबला है।

    आस्ट्रेलिया को चार में जीत और एक में हार मिली है जबकि बांग्लादेश को दो में जीत और दो में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द भी हुआ है।

    आस्ट्रेलियाई टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने के बाद पांच अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

    टीमें :

    बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

    आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नेथन कोल्टर नाइल , पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *