Mon. Oct 28th, 2024
    aaron finch

    टॉनटन, 13 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मैच में मिली जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) राहत महसूस कर रहे हैं।

    आस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान काफी कोशिश के बाद भी 266 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।

    आरोन फिंच

    आस्ट्रेलिया को यह जीत हालांकि आसानी से नहीं मिली। जब उसे लगा कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर ले जाएगी तब हसन अली (35), वहाब रियाज (45) और कप्तान सरफराज अहमद (40) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेल पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा और आस्ट्रेलिया को चिंता में डाल दिया, लेकिन मिशेल ने अपने काम को अंजाम दे मैच को आस्ट्रेलिया के पक्ष में ला दिया।

    मैच के बाद फिंच ने माना कि पाकिस्तान के निचले क्रम के कारण आस्ट्रेलिया दबाव में आ गई थी। फिंच ने कहा, “उन्होंने निश्चित ही हमें दबाव में ला दिया। यह काफी मुश्किल होता है जब अप हसन और वहाब रियाज जैसे बल्लेबाजों का सामना करते जो तेजी से बल्ला चलाते हैं।”

    फिंच ने कहा, “जब वो अपनी लय में आ जाते हैं तो रोकना मुश्किल होता है। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकनी होती है। चाहे वो लैंग्थ बॉल हो या यॉर्कर हो। आपको अपना 100 फीसदी देना होता है। हमने देखा कि अगर आप थोड़ा सा चूकते हैं तो आप इस जैसे छोटे मैदान पर छक्का खा सकते हैं।”

    आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 107 औप फिंच 82 रनों की पारी खेली थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *