वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल इस सीजन अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए एक स्टार खिलाड़ी रहे है। क्योंकि उन्होने अपने बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन से टीम को हर मैच में मदद की है। लेकिन विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स की टीम से एक बड़े मैच से पहले, केकेआर की टीम के सामने एक बड़ी सरदर्दी खड़ी है। यह सरदर्दी रसेल की कंधे की चोट को लेकर है जो आज के मैच से बाहर भी हो सकते है।
रसेल, इस सीजन केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, उन्होने बुधवार को नेट्स सेशन के दौरान कंधे पर आई चोट की वजह से गुरुवार को नेट्स सेशन में भाग नही लिया। अगर वह शुक्रवार के मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित नही करते है तो उनकी वेस्टइंडीज की टीम के साथी कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में जगह मिल सकती है। ब्रेथवेट ने इस सीजन केकेआर के लिए केवल एक मैच खेला है।
कार्तिक ने रसेल की इंजरी पर कहा, ” उन्हे कल एक प्रारंभिक एक्सरे हुआ है और इसे अभी 24 घंटे भी नही हुए है। कल तक, हम बहुत बेहतर विचार करेंगे कि वह कैसा महससू करते है।”
जब घटना हुई थी तब अभ्यास सत्र समाप्त होने वाला था। रसेल नेट बॉलर मिनाद मांजरेकर से बढ़ती डिलीवरी की रेखा से खुद को बाहर नहीं निकाल सके और प्रभाव ने उन्हें अत्यधिक दर्द में जमीन पर गिरा दिया। चिंता का विषय यह देखते हुए गंभीर हो जाता है कि यह वही कंधा है जहां हर्षल पटेल ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मैच के दौरान रसेल को गेंद मारी थी।
रसेल की कलाई पर कुछ मैचों में चोट लगी थी और अब कंधे की चोट रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में उनकी भागीदारी को खतरे में डालती है। जमैका का यह खिलाड़ी इस सीज़न में अब तक टीम की जीत का केंद्र रहा है और उसके बिना नाइट राइडर्स के लिए अपने 3 मैचों की हार का सिलसिला खत्म करना मुश्किल हो सकता है।
कोहली के खिलाड़ी मैचो को जीतने के लिए पूरी जान लगाएंगे क्योंकि अगर टीम यहा से कुछ अंक हासिल कर सकती है तो उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदे बन सकती है।